कोडरमा, सितम्बर 16 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बलरोटांड़ में रविवार की देर रात करंट से महिला की मौत के बाद परिजनों में गम और गुस्सा देखा जा रहा है। घटना के बाद परिजन मृतका का शव घर ले आए। मृतका के जेठ मनी यादव ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में नए बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं और केबलिंग का कार्य भी अधूरा पड़ा है। मृतका की पहचान विजय यादव की 36 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी के रूप में हुई है। काम रुकने के कारण घर में तारों को असुरक्षित तरीके से रखना पड़ा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की तस्वीरें भी खींचकर ले गए। मृतका अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं, जिसमें एक पुत्र और दो पुत्रियां शामिल हैं। परिजनों ने मांग की है कि बिजल...