चतरा, जून 2 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के अव्वल मुहल्ला स्थित रामनगर चौक के पास शनिवार को आरबी हास्पिटल में मृतक की डेड बॉडी रखकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आरोप था कि बारीसाखी गांव निवासी उमेश यादव की पत्नी बंसती देवी की मौत आरबी हॉस्पिटल के डॉक्टरों के द्वारा गलत इलाज के कारण हो गयी। मृतका टाइफाईड और लो बीपी से पीड़ित थी। परिजनों ने उसे आरबी हॉस्पिटल में इलाज के लिये लाया था। लेकिन वहां बसंती देवी की स्थिति और खराब हो गयी। जब स्थिति खराब हुई तो परिजनों ने उसे रेफर करने का आग्रह किया लेकिन डॉक्टरों ने समय पर बसंती देवी को रेफर नहीं किया। जब उसकी स्थिति काफी बिगड़ गयी तो उसे शाम में रेफर कर दिया गया, लेकिन गिद्धौर के समीप जाते जाते उसकी मौत हो गयी। इसी बात से नाराज परिजनों ने शव को आरबी हॉस्पिटल में रखकर जमकर हंगामा मचाया। मृतक के पति उमेश य...