लोहरदगा, फरवरी 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के तोड़ार गांव स्थित फुलझर नहर के समीप नाले में 14 फरवरी को ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी। जबकि दूसरे मजदूर को गम्भीर चोटें आई थी। जिसका इलाज सदर अस्पताल लोहरदगा में कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया था। मृतक मजदूर नकुल लोहरा के परिजनों ने सेन्हा थाना में आवेदन देते हुए घटित घटना का आरोप ईंट भट्ठा मालिक पर लगाया गया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी वारिस हुसैन ने कहा कि मृतक नकुल लोहरा की मां तारामनी देवी (पति असम्बर लोहरा) द्वारा आवेदन के माध्यम से आरोप लगाया गया है कि मृतक को ठीक से गाड़ी चलाने नही आता था। भट्ठा मालिक तालकेश्वर साहू ने जबरजस्ती ट्रैक्टर में ईंटा लोड करवाकर तोड़ार खाली करने भेज दिया था। लौटने के क्रम में ...