बस्ती, दिसम्बर 2 -- दुबौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के सड़वलिया गांव में रविवार की सुबह पारिवारिक बंटवारे के दौरान हुए विवाद में एक 14 वर्षीय किशोरी की आत्महत्या की घटना सामने आई थी। प्रकरण में एक कमरे को लेकर विवाद चल रहा था। मृतका पलक की मां इंद्रावती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चाचा समेत चार आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार को मृतक पलक का शव पोस्टमार्टम बाद घर पहुंचा। बड़ी बहन पूजा, छोटी बहन अन्नया और मां बेटी का शव देखते ही दहाड़े मार कर रोने लगी। उसकी मां इंद्रावती सोमवार को रोते हुए बार-बार आरोप लगा रही थी कि उनकी बेटी को मारा गया है। उसने आत्महत्या नहीं की है। शव को सड़वलिया घाट पर परिजनों ने दफन कर दिया। पलक तीन बहनों में दूसरे नंबर पर थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष शशांक कुमार ...