ललितपुर, नवम्बर 20 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला तालाबपुरा में रहने वाली युवती ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी के साथ शादी से इनकार करने पर युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कोतवाली सदर अन्तर्गत मुहल्ला तालाबपुरा में रहने वाली 19 वर्षीय जूली पुत्री बालकिशन का प्रेम प्रसंग चौकाबाग निवासी किसी लडके से चल रहा था और वह उसके साथ ही विवाह करना चाहती थी। इस मनचाही शादी के लिए उसने बुधवार शाम परिजनों से बातचीत की और इसी दौरान उनसे कहासुनी भी हुई। परिवार के लोगों ने प्रेम विवाह करने से साफ मना कर दिया। युवती को यह भी बताया कि उसकी शादी की बात कहीं और चल रही है। युवती इसी बात से नाराज होकर अपने कमरे में चली गयी थी। गुरुवार सुबह सभी लोग ...