रामपुर, जुलाई 16 -- अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद नवजात की कब्र से शव निकालने पहुंची टीम को वापस लौटना पड़ गया। परिजनों ने कब्र खुदवाने से इनकार कर दिया। मुकदमे की विवेचना के लिए पुलिस अब अन्य साक्ष्य तलाशने में जुट गई है। नगर के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी इकरार बेग ने सैफनी के अनजान अस्पताल के संचालक और चांद अस्पताल के डा. फहीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने कहा कि 17 जून को उसका बेटा सलमान अपनी आठ माह की गर्भवती पत्नी को चेकअप कराने के लिए सैफनी के अनजाना अस्पताल ले गया था। अस्पताल संचालक ने उसे भर्ती कर लिया और सैफनी के ही चांद अस्पताल से डा. फहीम को बुलाकर असमय सी-सेक्शन डिलीवरी करा दी। इससे नवजात की तुरंत मौत हो गई। उमरा की हालत बिगड़ने पर भी डिस्चार्ज नहीं किया। अगले दिन 18 जून को जब उमरा की हालत बेकाबू हुई तो उन्होंने ए...