बिजनौर, जून 26 -- गृह क्लेश के चलते पति-पत्नी ने कमरे में फांसी लगाने के दौरान पत्नी त्रिवेणी की मौत हो गई थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया है। जबकि शुभम अस्पताल में भर्ती है। घटना को लेकर पुलिस को किसी ने तहरीर नहीं दी है। मंगलवार की रात्रि ग्राम जगन्नाथपुर उर्फ रांडोवाला में शुभम पुत्र अमर सिंह व उसकी पत्नी पत्नी त्रिवेणी से विवाद के चलते कमरे में रस्सी के फंदे से लटक कर फांसी लगा ली। त्रिवेणी की मौत हो गई, जबकि परिजनों ने शुभम को गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद नम आंखों के साथ त्रिवेणी का अंतिम संस्कार कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सोलंकी ने बताया कि मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी ह...