उन्नाव, जून 7 -- सोनिक। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के जैतीपुर मोड के पास गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में वृद्ध देशराज का पोस्टमार्टम के बाद शव शाम गांव पहुंचा था। वही बुद्धीलाल का पोस्टमार्टम शुक्रवार को होने के बाद शव गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही दही थाना क्षेत्र के अटेसुआ गांव में कोहराम मच गया। देशराज का अंतिम संस्कार शुक्लागंज के चंदन घाट में किया गया। वही बुद्धीलाल के शव का अंतिम संस्कार गांव में किया गया। हर कोई एक बार अपने को देखने के लिए पहुंच गया। शवों की अंतिम यात्रा निकाली तो गांव का हर व्यक्ति की आंखों में आंसू आ गए। परिजनों का रो रो कर बेहाल हो रहे थे। दही थाना क्षेत्र स्थित अटेसुआ गांव के रहने वाले वृद्ध देशराज देवरी गांव में बिल्डिंग की दुकान चलाते थे। बुद्धीलाल कपड़ा सिलाई का काम करता था। गुरुवार सुबह वह घर से दुकान के लिए निकले। र...