गाजीपुर, मई 23 -- जमानियां। क्षेत्र के ग्राम सभा राजपुर पोखरा निवासी 16 वर्षीय किशोर सिरहु बिन्द गुरुवार की देर शाम से लापता है। परिजनों की सूचना पर पुलिस गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच पड़ताल में जुट गयी है। बता दें कि 19 मई की शाम करीब पांच बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया। काफी खोजबीन और रिश्तेदारों से पूछताछ के बावजूद उसका कोई जानकारी नहीं मिला। जिसके बाद किशोर की मां सतरानी देवी पत्नी अंगद बिन्द ने थाने में तहरीर देकर बेटे की बरामदगी की गुहार लगायी। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट कर जांच पड़ताल किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...