बागपत, जून 11 -- दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी की हरकतों से नाराज परिजनों ने उसे कमरे में बंद कर दिया। प्रेमी को इसकी जानकारी मिली तो उसने पुलिस बुला ली। पुलिस परिजनों के साथ किशोरी और युवक को थाने ले आई जहां समझाबुझाकर दोनों को घर भेज दिया गया। बताया गया कि दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी को उसके नाराज परिजनों ने कई घंटे से कमरे में बंद कर रखा था। जिसकी जानकारी किशोरी के प्रेमी को हुई तो वह उसके घर पहुंचे गया तथा उसे कमरे से बाहर निकालने का प्रयास करने लगा। इस दौरान किशोरी के परिजनों ने उससे डांट-डपट की तो युवक ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बुला लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा किशोरी को बंद कमरे से बाहर निकाला। चौकी इंचार्ज भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा किशोरी व प्रेमी युवक को थाने ले आये। व...