कोडरमा, जुलाई 12 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। जैसे ही शव गांव पहुंचा, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। क्रंदन और चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। परिजनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि घटना को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक सिर्फ एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर सकी है। अन्य आरोपी अब भी गांव के आसपास खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे परिजन डरे और सहमे हुए हैं। परिजनों ने प्रशासन से अन्य सभी आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बहन काजल के लिए छोटा से त्योहार बना उम्र भर का इंतजार मृतक की बहन काजल कुमारी सावन में भाई को राखी बांधने की तैयारी क...