हरिद्वार, नवम्बर 26 -- हरिद्वार। आनंद आश्रम के आनंदेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार से पंच दिवसीय शिव-शक्ति महानुष्ठान का विधिवत पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ हो गया। प्रातः कालीन बेला में पंच ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और श्रीगणेश वंदना के साथ अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया। अनुष्ठान के मुख्य आचार्य रितेश कुमार तिवारी ने बताया कि महादेव की आराधना से जीवन में संतुलन, शक्ति और शांति का संचार होता है। उन्होंने कहा कि शिव-शक्ति उपासना मन, बुद्धि और आत्मा को एकाग्र करती है तथा साधक को आध्यात्मिक रूप से उन्नत बनाती है। अनुष्ठान में केदारनाथ धाम के पुजारी आचार्य अभिषेक बाजपेयी, आनंदेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य पं. कपिल शर्मा जौनसारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...