बिजनौर, मई 17 -- शेरकोट। परिजनों को सोता छोड़ एक युवती घर में रखे जेवर व लगभग 35 हजार रुपये लेकर प्रेमी संग फरार हो गई।युवती के फरार होने की जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। युवती के पिता ने पड़ोस के ही एक गांव निवासी युवक पर युवती को भगा कर ले जाने तथा दो अन्य युवक पर सहयोग करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर बरामदगी की गुहार लगाई है। एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि शुक्रवार की रात्रि सभी परिजन घर पर सोए हुए थे। सुबह लगभग चार बजे उसकी पुत्री अचानक गायब मिली। युवती को हर जगह तलाश किया। लेकिन युवती का कोई पता नहीं चला।आरोप है कि युवती को पड़ोस के ही गांव निवासी अंकित पुत्र यादराम भगा कर ले गया है। पीड़ित का यह भी आरोप है कि आरोपी का हेमंत व हिमांशु पुत्रगण राजपाल ने सहयोग किया है। उधर थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कु...