बिजनौर, जून 16 -- नूरपुर। क्षेत्र के एक गांव से एक नवविवाहिता शादी के ढाई माह बाद ही अपने पति के घर से परिजनों को सोता छोड़ गायब हो गयी। शनिवार को क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने रिपोर्ट लिखाई है कि उसकी शादी स्योहारा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से 28 मार्च 25 को हुई थी। तभी से वह अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। उसकी पत्नी 13 जून की रात लगभग तीन बजे सबको सोता छोड़ घर से गायब हो गयी। सुबह जब परिजनों की आंखे खुली तो पत्नी को गायब पाया। इधर उधर देखा पर नही मिली। अनुज ने रिपार्ट में कहा है कि उसकी पत्नी बार बार फोन पर किसी अन्य अपरिचित व्यक्ति से बाते करती थी। मना करने पर भी नही मानती थी। रिपोर्ट में वह फोन नंबर ई इंस्टाग्राम आईडी बताते हुए कहा है कि उसकी पत्नी इंस्ट्राग्राम पर बात करती थी। पीड़ित ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन...