लखनऊ, सितम्बर 16 -- विभूतिखंड इलाके में सोमवार को संदिग्ध सड़क हादसे में नीट अभ्यर्थी की हुई मौत के मामले में पुलिस ने दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, मृतका के परिजन अभी भी हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर दुर्घटना का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। विभूति खंड थाना क्षेत्र में समिट बिल्डिंग के पास सोमवार दोपहर एक हादसे में दोस्त के साथ बाइक से जा रही बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी 19 वर्षीय नीट की अभ्यर्थी सुषमा की मौत हो गई थी। उसका दोस्त घायल हुआ था। घटना के बाद मृतका के बहनोई नंद केशर यादव ने हत्या का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोपों को लेकर तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर शव क...