मऊ, जुलाई 18 -- मुहम्मदाबाद गोहना। ब्लाक क्षेत्र के नगर पंचायत वलीदपुर के भीरा में गुरुवार की सुबह पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीकाकरण कराने से मना करने वाले परिवार को समझाया। टीका से होने वाले फायदों को बताकर 48 बच्चों का टीकाकरण कराया। विभिन्न जानलेवा बीमारी के टीकाकरण के दौरान भीरा में पहुंची टीम ने जब बच्चों का टीका लगाना चाहा तो परिजनों ने इंकार कर दिया था। इसकी सूचना पर गुरुवार को आजमगढ़ से आए सौरभ सिंह, अधीक्षक डॉक्टर रामबदन समेत स्वास्थ्य कर्मी एवं आशा, एनम तथा पुलिस उपाधीक्षक शीतला प्रसाद पांडे मौके पर पहुंचे। परिवार के लोगों को समझाया। बताया कि इस टीकाकरण से आपके नन्हे मुन्ने बच्चों में होने वाली बीमारियां नहीं होंगी और आपका बच्चा स्वस्थ रहेगा। किसी दूसरे के बहकावे में ना आए। यह आपके बच्चे के स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है। स्वास...