बोकारो, जनवरी 6 -- बरमसिया ओपी के आद्रकुड़ी में शनिवार शाम जंगली सूअर के हमले से हुई मौत के मामले में सोमवार को वन विभाग की एक टीम मृतक के घर पंहुची। विभाग ने घटना की जानकारी लेने के बाद मृतक के परिजनों को 25 हजार आर्थिक सहायता प्रदान किया गया। इसके साथ ही सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियमानुसार 3 लाख 75 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई। तत्काल अग्रिम राशि पत्नी चुनमुन देवी को दी गई। वन विभाग की टीम ने घायलों के परिजनों से चिकित्सा खर्च प्राप्त करने के लिए वन रक्षा कार्यालय में आवेदन करने का आग्रह किया है। भविष्य में और कोई घटना नहीं घटे इसके लिए सतर्क रहने की अपील की।विभाग की टीम ने जंगल में पहुंचकर जंगली सूअर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। मौके पर संबंधित पंचायत के मुखिया के अलावा वन रक्षी राजेश कुमार,...