फिरोजाबाद, जुलाई 18 -- थाना सिरसागंज क्षेत्र में एक युवक की मौत हो गई तो परिजनों ने छत से गिरकर मौत होने की बात कही थी। उसका पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि उसके सीने में गोली लगी थी जो दूसरी ओर फंसी मिली थी। पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है। गांव आमौर निवासी तौफीक (25) की बुधवार को संदिग्ध हालातों में मौत हो गई थी। परिजनों के अनुसार उसकी मौत छत से गिरने से हुई थी। उसके सीने में सरिया घुसने की बात कही। पुलिस ने सूचना पर शव पीएम को भिजवाया तो गुरुवार को पता चला कि उसके सीने में गोली लगी थी। दाहिनी ओर से घुसी गोली तौफीक के सीने को चीरती हुई दूसरी ओर पहुंचकर फंस गई थी। पीएम में गोली भी मिली है। पुलिस का कहना है कि घरेलू कलह में आत्महत्या की बात सामने आ रही है। सीने में गोली लगी होने से पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि तौफ...