कौशाम्बी, जुलाई 4 -- मंझनपुर, संवाददाता। पिपरी क्षेत्र के दो बालक परिजनों को बताए बिना घूमने प्रयागराज चले गए। सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों को बरामद कर माता-पिता के हवाले कर दिया है। पिपरी इलाके के व्यक्ति ने बताया कि उसका 15 वर्षीय भतीजा बुधवार की शाम कॉपी-किताब लेने जाने की बात कहकर घर से निकला था। साथ में पड़ोस का 16 वर्षीय बालक भी था। दोनों काफी देर तक घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की गई। सुराग नहीं लगने पर परेशान परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। आननफानन हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से बालकों को प्रयागराज जंक्शन से बरामद कर परिवार के हवाले कर दिया। इसके बाद परिवार वालों ने राहत की सांस ली। पूछताछ में बालकों ने बताया कि वह घूमने के लिए प्रयागराज गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...