लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में रविवार रात असलहाधारी बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लाखों का माल लूट लिया। लूटपाट के दौरान बदमाश गृह स्वामी और परिजनों को गन प्वाइंट पर लिए रहे। हालांकि पुलिस इस वारदात को चोरी बता रही है। पीड़ित मकान स्वामी अशफाक खान ने बताया कि रविवार रात 12 बजे के लगभग घर में सभी लोग जब गहरी नींद में सो रहे थे। तभी घर की दीवार फांदकर पांच बदमाश दाखिल हो गए। सबके हाथों में अवैध असलहा थे। ये सभी घर के अंदर आ गए। मकान स्वामी अशफाक बरामदे में सो रहे थे। बाकी लोग अलग-अलग कमरों में लेटे हुए थे। अशफाक ने बताया कि बदमाशों ने सभी को सोते से गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया। सभी को उठाकर डरा-धमकाकर एक कमरे में बंद कर दिया। सभी बदमाशों के चेहरे ढके हुए थे। उन्होंने दूसरे कमरे में रखी अलमार...