आजमगढ़, अक्टूबर 1 -- आजमगढ़,संवाददाता। अतरौलिया थाना क्षेत्र के गंगापुर भीवपुर गांव में रविवार की रात एक व्यक्ति के घर में घुसे दो नकाबपोश बदमाश परिजनों को बंधक बनाकर नकदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए। पुलिस लूटपाट से इंकार करते हुए चोरी की बात कह रही है। गंगापुर भीवपुर गांव निवासी फेंकूलाल की पत्नी सावित्री रविवार की रात घर में अकेली थीं। उनका बेटा पंकज धान की सिंचाई करने खेत गया था और पति देवी जागरण में शामिल होने गए थे। रात करीब 10 बजे दो युवक उनके घर पर पहुंचे। एक युवक ने घर के बाहर सो रही पत्नी सावित्री का मुंह दबा दिया, जबकि दूसरा युवक घर में घुसकर गया। बदमाश घर में रखे करीब 10 हजार रुपये नकद, सोने का मंगलसूत्र समेत अन्य जेवरात लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच की। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि रात 12...