लखनऊ, मई 5 -- रायबरेली रोड पर पीजीआई के शीतल खेड़ा में सोमवार को तेज रफ्तार टेम्पो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। नीचे दबकर आगे बैठे एक युवक की मौत हो गई। उसके पास से मिले मोबाइल फोन से पुलिस ने परिवार वालों को हादसे की सूचना दी। रोते बिलखते गोंडा निवासी कन्हैया लाल के परिजन एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। शव के चेहरे से चादर हटाया तो मां ने कहा यह मेरा बेटा कन्हैया नहीं है। पुलिस के मुताबिक अंदेशा जताया जा रहा है कि रविवार रात में चारबाग स्टेशन पर कन्हैया लाल का मोबाइल मृत व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। कैंट निवासी विनोद कुमार टेम्पो से चारबाग से पीजीआई सवारी लेकर जा रहे थे। तेलीबाग में कुछ सवारियां उतर गईं। आगे वाली सीट पर दो सवारियां बैठी थीं। सुबह छह बजे वह शीतल खेड़ा मोड़ के पास पहुंचे थे, तभी टेम्पो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पल...