बिजनौर, जुलाई 26 -- गांव कूकड़ा इस्लामपुर में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए परिजनों को नशीला पदार्थ सुंघाकर हजारों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना का खुलासा शुक्रवार सुबह परिजनों के जागने पर हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार विनीत कश्यप अपनी पत्नी सविता और अन्य परिजनों के साथ घर के आंगन में सोया हुआ था। रात के अंधेरे में चोर मेन गेट न होने का फायदा उठाकर घर में दाखिल हो गए। आरोप है कि चोरों ने सबसे पहले परिजनों को नशीला पदार्थ सुंघाया, जिससे सभी बेहोश हो गए। इसके बाद उन्होंने अलमारी व संदूक के ताले तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। सुबह जब परिजन जागे तो घर में ताले टूटे मिले और सामान बिखरा पड़ा था। सविता देवी की तबीयत भी बिगड़ गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना ...