बागपत, मई 9 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती मंगलवार की रात में दूध में नींद की गोलियां डालकर परिजनों को पिलाकर प्रेमी संग फरार हो गई। युवती का गांव के ही पड़ोसी युवक से प्रेम प्रसंग चला आ रहा है। युवती के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रमाला क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनो ने साथ जीने-मरने कसम खाई। दोनो छुप-छुपकर मिलने लगे। युवती के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने युवती का घर से बाहर निकलना बंद कर दिया। इस पर युवक और युवती ने फोन पर बात कर घर से भाग जाने की योजना बनाई। मंगलवार की रात में युवती ने अपने पिता व भाइयों को दूध में नींद की गोलियां डालकर पिला दी। इसके बाद वह सभी गहरी नींद में सो गए। इस मौके का फायदा उठाकर युवती अपने प्रेमी संग भ...