मऊ, दिसम्बर 7 -- मऊ, संवाददाता। संविदा लाइनमैन की मौत होने के बाद विभाग ने भले ही अब तक किसी भी प्रकार का परिजनों की सहायता नही की है। लेकिन जनपद के समाजसेवीयों ने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है। मृतक संविदा लाइनमैन विजय राजभर के घर पहुंचे सैनिक शिक्षण संस्थान के प्रबंधक ब्रिगेडियर डा. पीएन सिंह ने पहले तो उन्हें तात्कालिक राहत के लिए कुछ रुपये दिये। लेकिन जब उन्हें पता चला कि मृतक की छह बेटियां हैं और बिजली विभाग का कोई अधिकारी दरवाजे पर नहीं पहुंचा तो यह यह बात सुन आक्रोशित हो गए। और उन्होंने मृतक के परिवार को छह लाख रुपये का चेक दिया, बेटियों को पढ़ाने का जिम्मा लिया। कहा कि अगर इनके विवाह तक जिंदा रहा तो उसका भी खर्च उठाउंगा। इसके पश्चात मृतक दरवाजे पर बैठ विभागीय अधिकारियों को फोन कर कहा कि एक फौजी के मरने पर पूरा महकमा उसके घर तक शव लेकर...