मुरादाबाद, सितम्बर 17 -- मुरादाबाद। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक राजेश सिंह यादव बुधवार को बिलारी के गांव मुड़िया जैन पहुंचे। यहां मृतकों के परिजनों से मिले। उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान परिवार वाले उनसे लिपटकर विलाप करने लगे। इस दौरान राजेश यादव भी खुदको रोक नहीं सके। वह फफक पड़े। उन्होंने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रदेश सरकार से मृतक परिवारों को 50-50 लाख मुआवजे की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...