दरभंगा, जुलाई 9 -- केवटी। पचाढ़ी नवोदय विद्यालय के अरावली जूनियर बालक छात्रावास में मंगलवार की सुबह आठवीं के छात्र जतिन गौतम का शव पंखे से लटकते मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही मौके पर परिजनों सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। परिजनों का आरोप है कि पंखे से शव उतारे जाने के दौरान उन्हें वहां से भगा दिया गया। इससे उनमें आक्रोश देखा गया। इससे आक्रोशित होकर लोगों ने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ धक्कामुक्की भी की। मौके पर मौजूद लोग कह रहे थे कि छात्र के हाथ-पांव बंधे होने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजनों का कहना था कि परिस्थितियां बता रही हैं कि छात्र के हाथ-पैर बांधकर हत्या की गयी है। उधर, छात्र की मौत की घटना से आक्रोशित लोगों ने रैयाम थाना व नवोदय विद्यालय भवन पर रोड़ेबाजी भी की। इसमें इन दोनों भवनों की खिड़कियों के शी...