अयोध्या, जुलाई 5 -- मवई, संवाददाता। बाबा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवानीपुर में गुरुवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर में रखे 40 हजार रुपए व लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। पीड़िता गायत्री देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पुत्री रियांशी व पुत्र मयंक के साथ घर में रहती हैं। पति विजय पाण्डेय पिछले दो वर्षों से मुंबई में रहकर नौकरी करते हैं। उनकी एक विवाहित पुत्री भी मुंबई में रहती है। जिसके जेवरात घर में रखे थे। चोर बाहर के दरवाजे की कुंडी काटकर घर में प्रवेश किए और मुझे व पुत्री एवं पुत्र को कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद बाद कमरे में रखे बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने का दो मंगलसूत्र, दो जोड़ी झुमकी, तीन जोड़ी झाला, एक सोने की चेन, दो जोड़ी पाजेब और छह जोड़ी पायल, चांदी की एक करधनी और 40 हजा...