वाराणसी, जून 5 -- मिर्जामुराद संवाद। खालिसपुर (मिर्जामुराद) गांव स्थित घर बुधवार रात चोरों ने लाखों के गहने और नगदी उड़ा दिए। पुलिस को घर से एक किलोमीटर दूर हरिरामपुर गांव के पास टूटा बक्सा और अटैची मिली। चोरों ने घटना से पहले परिजनों के कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह हुई। खालिसपुर निवासी कल्लू राम के परिजन खाना खाने के बाद बुधवार रात कमरे में सोए थे। देर रात चोर ने छत के रास्ते घर में घुसे। पहले जिस कमरे में परिवार के सदस्य सो रहे थे, उसकी कुंडी बंद कर दी। इसके बाद दूसरे कमरे में रखी अटैची और बक्सा लेकर फरार हो गए। बैग में तीन मंगलसूत्र, एक पैजनी, एक नथिया, एक मांग टीका, दो अंगूठी समेत कई गहने और नगदी भी थी। सुबह घरवाले उठे तो देखा दरवाज बाहर से बंद था। सूचना देने पर पड़ोसियों ने किसी तरह घर में प्रवेश कर क...