भभुआ, अक्टूबर 3 -- पिपरियां गांव के किसान के घर से आभूषण और नकद ले भागे चोर अटैची और बक्सा खाली कर धान के खेत में फेंक दिए थे बदमाश (पेज तीन) चांद, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पिपरियां गांव में एक किसान के घर चोरों ने बुधवार की रात भीषण चोरी की। कमरे के अंदर सो रहे परिजनों को चोरों ने दरवाजे में बाहर से कुंडी लगा दी और आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया। सारा समान समेटकर चोरी अपने साथ लेते गए। अटैची और बक्सा को खाली कर धान के खेत में फेंक दिए। इस घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई, जब गुरुवार की सुबह पांच बजे एक महिला सदस्य की निंद खुली। उसने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा। लेकिन, खुल नहीं सका। क्योंकि चोरों ने दरवाजे की कुंडी लगा दी थी। किसान संदीप ने अपने ही गांव के चाचा प्रदीप सिंह के मोबाइल पर फोन किया तो वह उनके घर पहुंचे और दरवाजे की कु...