फरीदाबाद, सितम्बर 30 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सराय ख्वाजा निवासी ट्रांसपोर्टर नवल खटाना की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने बीके अस्पताल में इकट्ठे होकर हंगामा किया। इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीके अस्पताल की मोर्चरी के बाहर मौजूद लोगों ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में योगेंद्र यादव नाम के दो आरोपी हैं। इनमें से एक योगेंद्र यादव को बचाने का प्रयास चल रहा है। जबकि ट्रांसपोर्टर का शव उसकी कॉलोनी के कमरे में पड़ा मिला था। जब तक पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं करेगी, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करवाएंगे। एसीपी सेंट्रल राजीव कुमार ने लोगों को निष्पक्ष जांच भरोसा दिया तो लोग शांत हो गए। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अपराध जांच शाखा...