अमरोहा, सितम्बर 9 -- मजदूरी करते मिले बहराइच और लखीमपुर जिले के चारों बच्चे सोमवार को अमरोहा पहुंचे परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। पूरी तस्दीक के बाद बाल कल्याण समिति ने सुपुर्दगी से संबंधित औपचारिकता व कागजी प्रक्रिया पूरी की। फिलहाल, मामले में किसी भी स्तर पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकी है। वहीं, पूछताछ के दौरान परिजनों ने बच्चों की खरीद-फरोख्त से जुड़े आरोपों को सिरे से नकार दिया। अपनी गरीबी का हवाला देते हुए ठेकेदार के माध्यम से बच्चों को मजदूरी करने के लिए अमरोहा भेजने की बात कही। गौरतलब है कि गुरुवार शाम जस्ट फॉर चिल्ड्रन एनजीओ के सदस्यों ने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अतुलेश भारद्वाज को इस बाबत जानकारी दी थी। बताया था की बहराइच व लखीमपुर जिले से अमरोहा लाए गए कुछ बच्चों से अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव चक्कालीलेट पट्टी में मजदू...