गोरखपुर, जून 23 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का प्रेम अपनी दूर की रिश्तेदार युवती से है। युवती रविवार को सहजनवा के रहने वाले प्रेमी के साथ पास पहुंची और शादी करने की जिद करने लगी। प्रेमी-प्रेमिका थाना परिसर में पहुंच गए। फिर सूचना पर दोनों के परिजन भी वहां पहुंच गये। युवती के परिजन पढ़ाई पूरी करने के बाद शादी करने को कहने लगे पर युवती मानने को तैयार नहीं थी। कुछ दिन बाद शादी करने की बात पर युवती मानी फिर दोनों के परिजन घर चले गये। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का अपने दूर के रिश्तेदारी की एक युवती से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक सहजनवा में एक होटल पर काम करता है। युवती दिल्ली के एक निजि अस्पताल में जीएनएम कोर्स कर रही है। रविवार को वह अपने प्रेमी के पास सहजनवा पहुंची और शादी करने की...