पीलीभीत, अगस्त 5 -- पीलीभीत। एक जून को सिक्किम में भूस्खलन के दौरान शहीद हुए सेना में हवलदार लखविंदर सिंह की पत्नी रपिंदर कौर ने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट में आकर डीएम ज्ञानेंद्र सिंह से मुलाकात की। इस दौरान राज्य सरकार से मिलने वाली आर्थिक मदद व पट्टे के बारे में आग्रह किया गया। डीएम ने शहीद की पत्नी व परिजनों से ससम्मान बात कर एसडीएम से रिपोर्ट मांगी है। कहा कि जल्द ही पट्टे की आंवटन प्रक्रिया पूरी करेंगे। धुरिया पलिया निवासी रपिंदर कौर पत्नी लखविंदर सिंह अपने परिजनों के साथ अचानक कलेक्ट्रेट पहुंचीं। यहां डीएम ने उनको देखते ही सम्मान बात को सुना और शिष्टाचार किया। एसडीएम कलीनगर महीपाल सिंह को निर्देशित किया। एसडीएम मय तहसीलदार के पट्टे की जमीन को देखने कलीनगर के संबंधित क्षेत्र पहुंचे। यहां ग्राम सभा की जमीन पर पानी था। इस पर तय हुआ कि ...