सहारनपुर, अक्टूबर 30 -- नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती काफी समझाने के बाद भी परिजनों के साथ नहीं गई। वह दूसरे वर्ग के अपने प्रेमी के घर पर ही रहने की जिद करती रही। बुधवार देर रात तक दोनों के परिजनों में थाने में वार्ता चली, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है। बाद में पुलिस ने युवती को नारी निकेतन भेज दिया। इसके साथ ही उसके बयान भी दर्ज किए गए। बता दें कि नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किला नवाबगंज निवासी शाकिब का क्षेत्र में ही रहने वाली युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। वर्ष 2022 युवक को लड़की को भगाकर ले गया था, तब लड़की नाबालिग थी। युवक के खिलाफ किशोरी के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में कुछ दिन पूर्व ही युवक को 20 साल की सजा हो चुकी है, लेकिन लड़की अब बालिग है। एक सप्ताह पूर्व युवती घर से गायब हो गई और युवक के घ...