कन्नौज, अक्टूबर 9 -- कन्नौज,संवाददाता। पैतृक संपत्ति हड़पने की मंशा से पारिवारिक जनों ने बेऔलाद दंपति को हत्या की धमकी देकर पलायन करने को मजबूर कर दिया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है । एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं । कोतवाली तिर्वा की पचोर चौकी क्षेत्र के गांव कपूरपुरा निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि उसने साल 2011 में अपनी जमीन पर मंदिर बनवाया था, उसके कोई संतान नहीं है। लिहाजा पारिवारिक जन्म उसकी संपत्ति हड़पना चाहते हैं। परिवार के लोगों ने उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और दोनों की हत्या करने की धमकी भी दी। जिसके चलते वह पति के साथ गाजियाबाद के साहिबाबाद में रहकर मेहनत मजदूरी कर पेट पाल रही है। आरोप है कि परिवारीजनों के कहने पर गांव के ही ...