उरई, सितम्बर 18 -- उरई। संवाददाता शहर की जेल रोड पर ठड़ेश्वरी मंदिर उस समय चर्चा का केंद्र बन गया, जब परिवार के दबाव से परेशान एक युवती ने अपने प्रेमी से मंदिर में शादी रचाई। वरमाला डालकर दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी स्वीकार किया। मंदिर के महंत ने विवाह की विधिवत रस्में पूरी कर आशीर्वाद दिया। कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुटरा निवासी चंद्रभान का राठ थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्ली निवासी खुशबू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक जब युवती के परिजनो को लगी तो उन्होंने चंद्रभान से कहा कि वह उनकी पुत्र से बात न करे नहीं तो उसे फंसाकर जेल भिजवा देगा। जब दोनों का मिलना जुलना बंद नहीं हुआ तो दो दिन पूर्व खुशबू के परिजनों ने उससे दुष्कर्म की कालपी कोतवाली में तहरीर देकर युवक चंद्रभान पाल पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि क...