मोतिहारी, अगस्त 18 -- चिरैया, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सरसावा गांव में रविवार को दो एम्बुलेंस से चार शव आते ही चीख पुकार मच गयी। चारों मृतकों के अन्तिम दर्शन के लिए गांव के महिला -पुरुष व बच्चे -बूढ़ों की हुजूम उमड़ पड़ा। परिजनों के साथ ग्रामीणों की करुण क्रंदन से गांव का वातावरण शोकाकुल हो गया। चारों शवों का अलग अलग चिता पर अन्तिम संस्कार किया गया। शव यात्रा के दौरान भारी संख्या में लोग शामिल थे। मृतक योगी साह, नगीना सहनी, पारस साह व सुनरपति देवी के तीन दिनों से भूखे प्यासे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। घटना के बाद से मृतकों के घर में खाना नहीं बना है। ग्रामीण रामचंद्र सहनी, जियालाल प्रसाद ने कहा कि गांव में ऐसी घटना कभी नहीं घटी थी। इस हृदय विदारक इधर घटना में घायल होकर अस्पताल में जीवन - मौत से जूझ रहे श्रद्धालुओं के पर...