बेगुसराय, मार्च 9 -- बरौनी,निज संवाददाता। रंग व गुलाल का त्योहार होली मनाने को लेकर लोगों में उमंग चरम पर है। रोजी-रोजगार व उच्च शिक्षा को लेकर अपने गांव घर से दूर रह रहे लोग पत्नी व बच्चों के साथ अब छठ पर्व के चार माह बाद परिजनों व रिश्तेदारों संग होली मनाने के लिए घर लौट रहे हैं। महीनों से वीरान पड़े घरों में अब बूढ़े-बुजुर्गों व बच्चों की हंसी-ठिठोली गूंज रही है। महीनों के बाद अपने बेटा, बेटी, बहू, दामाद व उनके बच्चों को घर में देख बुजुर्गों की आंखों में गजब की चमक दिख रही है। वहीं, घर लौटने वाले परदेसियों को भी परिजन से एक पल भी दूर जाना गंवारा नहीं दिख रहा है। रसोई घर में बन रहे तरह-तरह के व्यंजनों का घर के लोगों द्वारा लुत्फ भी उठाया जा रहा है। हालांकि, इस बेहतरीन पल को पाने के लिए परिजनों से दूर परदेस में रहने वाले परदेसियों को घंटो...