हरिद्वार, जुलाई 9 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर में घायल अवस्था में मिले मुजफ्फरनगर निवासी युवक की एम्स ऋषिकेश में मौत के बाद मामला हत्या में बदल गया है। परिजनों ने दो युवकों पर साजिशन हत्या करने का आरोप लगाकर सवाल खड़े किए हैं। जीआरपी ने तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक आनंद प्रकाश उर्फ हवा निवासी मोहल्ला पछाला, मीरापुर को 16 जून को प्रिंस निवासी मोहल्ला पड़ाव चौक और अंकित उर्फ फानू निवासी पछाला हरिद्वार घूमने के बहाने साथ लेकर आए थे। 17 जून की रात करीब एक बजे मृतक के चाचा करणपाल को आरपीएफ हरिद्वार से फोन आया कि आनंद ट्रेन की चपेट में आ गया है और उसका हाथ कट गया है। उसे गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...