मथुरा, दिसम्बर 14 -- परिजनों द्वारा पढ़ाई करने और मोबाइल फोन नहीं चलाने से मना करने पर दो सगे भाई नाराज होकर महाराष्ट्र से मथुरा जंक्शन पहुंच गए। जीआरपी ने दोनों को बरामद कर उन्हें परिजनों के परिचितों को सौंप दिया। जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह जीआरपी थाने पर तैनात उप निरीक्षक विवेक कुमार क्यूआरटी टीम की महिला सिपाही ज्योत्सना पाराशर के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सर्कुलेटिंग एरिया में 15 और 13 वर्षीय दो किशोर टीम को यहां वहां भटकते मिले। टीम की महिला सिपाही ने जब उनसे पूछताछ की तो वह घबरा गए। दोनों ने खुद को सगा भाई बताया। उन्होंने बताया कि वह ग्राम घोरथम्बा थाना अरखगो जिला गिरीडी महाराष्ट्र से मथुरा आए हैं। दोनों ने बताया कि माता पिता पढ़ाई करने और मोबाइल नहीं चलाने के लिए डांटते हैं। इसी से नाराज होकर वह घर से चले आए हैं। द...