प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 12 -- कुंडा,संवाददाता। स्कूल नहीं जाने पर परिजनों ने छात्रा को डांट दिया, घर में खाना बनाने की बात कहकर वह लोग खेत चले गए जिससे नाराज छात्रा ने घर के भीतर फांसी लगा ली। जब उसकी बड़ी बहन खेत से लौटी तो घर का दरवाजा बंद होने पर आवाज दी। छात्रा के फांसी पर लटकने की जानकारी होते ही परिजनो में कोहराम मच गया। हथिगवां थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर धीमी गांव निवासी सम्बोधी गौतम की 14 वर्षीय बेटी रोशनी कक्षा नौ की छात्रा है। शुक्रवार को वह किसी बात को लेकर स्कूल नहीं गई। परिजन उससे स्कूल नहीं जाने का कारण पूछा तो वह कुछ नहीं बोली। जिससे परिजन उसे डांटते हुए घर में खाना बनाने की बात कहकर खेत चले गए। दोपहर बाद जब रोशनी की बड़ी बहन मुस्कान घर पहुंची तो दरवाजा भीतर से बंद रहा। कई बार आवाज देने के बाद भी कोई जबाब नहीं मिलने पर वह खि...