जौनपुर, नवम्बर 27 -- रामनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की शाम परिजनों की डांट से नाराज होकर दो चचेरी बहनें रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गईं। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। काफी तलाश के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला तो थाने पर सूचना दी। पुलिस खोजबीन में जुट गई है। परिजनों के अनुसार दोनों किशोरियां छोटी मोटी बात पर डांट-फटकार के बाद घर से निकल गईं। देर रात तक रिश्तेदारी और आसपास के इलाकों में उनकी तलाश की जाती रही, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। सूचना पर नेवढ़िया पुलिस गांव में पहुंची और परिजनों से पूछताछ करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस क्षेत्र के प्रमुख रास्तों, बाजारों और सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। थानाध्यक्ष नेवढ़िया राजाराम द्विवेदी ने बताया कि द...