धनबाद, नवम्बर 27 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। राजकीय मजदूर उच्च विद्यालय कांड्रा की नौवीं कक्षा के भवन के पीछे बुधवार को एक पेड़ से लटकता हुआ छात्र का शव मिलसे सनसनी फैल गई है। छात्र की शिनाख्त रंजीत पासवान के 14 वर्षीय पुत्र रिषु पासवान के रूप में हुई है। रिषु मध्य विद्यालय कांड्रा में आठवीं का छात्र था। कांड्रा बाजार के निकट स्थित बीसीसीएल कॉलोनी के एक आवास में परिवार के साथ रहता था। घटना के संबंध में पड़ोस के एक युवक बापी बाउरी ने बताया कि वह दिन के लगभग 10 बजे शौच के लिए झांड़ियों में गया था। उसी दौरान उसने एक पेड़ पर गमला के सहारे रिषु को लटकता हुआ देखा। वह भागता हुआ राजकीय उच्च विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार के पास पहुंचा घटना की जानकारी दी। प्राचार्य विद्यालय के अन्य शिक्षकों के साथ पहुंचे और गोशाला ओपी को सूचना दी। ओपी प्रभारी रवि सिंह...