सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला चंद्रनगर से एक युवती परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर घर छोड़कर चली गई। युवती ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया। मामले से कोतवाली सदर बाजार पुलिस को अवगत कराया गया। कोतवाली सदर बाजार की एंटी रोमियो टीम ने मात्र पांच घंटे में युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मोहल्ला चंद्रनगर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली सदर बाजार में सूचना दी कि उसकी 21 वर्षीय बेटी के लापता हो गई है। पुलिस को बताया कि परिवार में किसी बात पर डांट-फटकार लगाने पर बेटी घर से चली गई। उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। इसके पश्चात मिशन शक्ति के तहत एंटी रोमियो टीम सक्रिय हो गई। सूचना मिलने के बाद पांच घंटे में पुलिस ने युवती को रेलवे स्टेशन के पास बस...