अमरोहा, अप्रैल 30 -- डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरनपुर निवासी राजवीर सिंह बीती 29 अप्रैल को पत्नी व बच्चों के साथ खेत पर सब्जी तोड़ने गए थे। घर पर उनका नाबालिग बेटा देवेंद्र मौजूद था। इस बीच अचानक ही वह गायब हो गया। बताया जा रहा है कि देवेंद्र अपने साथ इंटर व हाई स्कूल की मार्कशीट भी ले गया है। हालांकि घर में रखे रुपये व मोबाइल वह वहीं छोड़ गया। तलाश के बाद भी देवेंद्र का कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने शक के आधार पर गांव निवासी महीराम के खिलाफ अपहरण के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ सिटी अरुण कुमार ने जल्द ही किशोर को बरामद कर लिए जाने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...