मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- क्षेत्र के गांव रसूलपुर में परिजनों की गैर मौजूदगी मे वृद्ध का शव बाथरूम में पड़ा मिला है।शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि गांव रसूलपुर मे एक मकान से तेज़ दुरगंध आने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने मकान के अंदर जाकर देखा तो बाथरूम से एक वृद्ध का शव बरामद हुआ जिसकी पहचान बीर सिंह पुत्र आसाराम आयु लगभग 70 वर्ष के रूप में हुई। पिछले कुछ वर्षों से मृतक किसान बीरसिंह अकेला ही रह रहा था। पत्नी व अन्य परिजन गांव से बाहर अन्य स्थान पर जाकर रह रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...