हरिद्वार, जुलाई 23 -- पथरी के गांव कटारपुर में हुई महिला की मौत के बाद पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी है कि महिला का पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता रहता था। इससे परेशान होकर उसने जहरीला पदार्थ पी लिया है। महिला के परिजनों के थाने पर हंगामा करने के बाद ही पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पथरी के गांव कटारपुर में बीते रविवार को एक महिला ज्योति 25 वर्ष पत्नी अंकित ने गृह क्लेश के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। महिला की हालत बिगने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वह उसे आननफानन में हरिद्वार अस्पताल में ले गए। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...