उन्नाव, जनवरी 24 -- उन्नाव। शनिवार सुबह पुलिस ने तीनों शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। परिजन शवों को लेकर अपने अपने गांव पहुंचे। इससे दोबारा चीख पुकार मच गई। परिजनों ने अनुराग के शव का बक्सर घाट, राहुल व सौरभ के शव का कोलुहागाड़ा घाट पर अंतिम संस्कार किया। उधर, परिजनों ने आरोप लगाया कि ट्रक के बाइक में टक्कर मारने से दो ममेरे भाई व दोस्त की मौत हुई है। इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने बताया कि परिजन की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...