गंगापार, सितम्बर 7 -- सैदाबाद पुरानी बाजार में बीते शनिवार के दिन सेप्टिक टैंक साफ करते समय चाचा व भतीजे की अज्ञात गैस के चलते मौत हो गई थी। चाचा भतीजे का शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि सैदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर व्याप्त अव्यवस्था के कारण दोनों की मौत हुई है। चाचा व भतीजे का अंतिम संस्कार रविवार को दुमदुमा घाट पर कर दिया गया। कोतवाली हंडिया के सैदाबाद पुरानी बाजार निवासी धर्मराज पुत्र स्व भजन के यहां नवनिर्मित शौचालय की पलंबरिंग की जा रही थी। पहले से बने पंद्रह फीट गहरे शौचालय के टैंक में बारिश के चलते गंदगी जमा हुई थी। यह गंदगी आसपास जानवर बांधने के कारण जमा हुई थी। शौचालय के पिलर में रस्सी बांधकर धर्मराज टैंक के अंदर गए लेकिन वह काफी देर तक बाहर नहीं निकले। चाचा के काफी समय तक न निकलने पर भतीजे ...